न्यूज़ रिपोर्टर देवकरण माली
भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने बिहार चुनावो से आने के बाद भीलवाडा लोकसभा क्षेत्र के आमजन व कार्यकर्ताओं के कार्यो के त्वरित समाधान के लिए आज कलेक्ट्री परिसर में सांसद जनसंवाद केंद्र पर जनसुनवाई की ।
साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भाजपा आलाकमान ने सांसद दामोदर अग्रवाल को बिहार चुनावो की जिम्मेदारी सौंपी थी जहां परिहार विधानसभा में भाजपा का परचम लहराया भाजपा की प्रत्याशी गायत्री देवी 17000 वोटो से विजयी रही।
साँसद अग्रवाल लगभग 1 माह बिहार रहें। बिहार से आने के बाद सांसद अग्रवाल ने आमजन की जनसुनवाई की। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व आम जनता ने अपनी समस्याओं को साँसद अग्रवाल के समक्ष रखी।।
झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने आज 5 घंटे तक कलेक्ट्री परिसर साँसद जनसंवाद केंद्र पर बैठकर भीलवाड़ा लोकसभा की आठो विधानसभा से आने वाले कार्यकर्ताओ व आमजन की समस्याओं को सम्बंधित विभाग में फोन कर त्वरित कार्यवाही कर कार्यकर्ताओ व आमजन को राहत प्रदान की । जनसुनवाई के दौरान भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बिहार जीत पर सांसद अग्रवाल का अभिनंदन किया। पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया इस अवसर पर वरिष्ठ नेता हरीश भट्ट शाहपुरा पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी पूर्व चेयरमैन विनोद ओस्तवाल धनराज गुर्जर संजय धाकड़ प्रेम गर्ग रामानुज सारस्वत ओम साई राम कैलाश सुवालका गौतम शर्मा जगदीश डिडवानिया हनुमान राणावत लोकेश खंडेलवाल अनील अग्रवाल राकेश कसेरा अरुण जैन उपस्थित थे।
