मनावर मप्र से सरीता पाटीदार
स्थान:- मनावर
देश के प्रथम गृहमंत्री ,उप प्रधानमंत्री , भारत रत्न प्राप्त तथा पूरे राष्ट्र को एकीकरण करने वाले महायोद्धा,युगपुरुष, गुजरात राज्य के एवम विश्व हिन्दुत्व महामना लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती पर मनावर तहसील एवम कुक्षी तहसील के पाटीदार समाज द्वारा बंकनाथ अटल दरबार से सामाजिक रैली निकाली गई ।मंदिर से प्रारंभ होकर रैली शहर के मुख्य मार्ग बस स्टैंड , सिंघाना रोड, सरदार पटेल चौक पर गई । जगह-जगह स्वागत एवं पुष्प वर्षा हुई। सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वी जन्म जयंती पर एकता रैली में पाटीदार समाज को भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार और समाज के जिलाध्यक्ष रामनारायण मोदी ने संबोधित किया।उन्होने आगे कहा कि एक भारत -श्रेष्ठ भारत । सरदार वल्लभभाई पटेल का दृढ़ संकल्प था ।उसी के अनुरूप पाटीदार समाज दृढ संकल्पित है ।
पाटीदार समाज के गौरव, खंड-खंड रियासतों में विभाजित भारत को एक सूत्र में एकत्रित करने वाले ,भारत के शिल्पकार सरदार पटेल को वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आज लोग याद करते हैं। पाटीदार समाज की एकता रैली में नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार एडवोकेट, सुरेश गड़ी वाला, देवराम पाटीदार ,डॉ जगदीश पाटीदार ,नवीन पाटीदार ,विकास पाटीदार ,पियूष पाटीदार ,मध्य प्रदेश पाटीदार समाज शिक्षा महासंघ बड़वानी जिला धार के अध्यक्ष राजकुमार जी पाटीदार, पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र पाटीदार धुलसर ,शिक्षा महासंघ के सहसचिव जगदीश पाटीदार ,उपाध्यक्ष तुकाराम पाटीदार, मुकेश श्रीधर, सुखदेव, पाटीदार समाज के तहसील अध्यक्ष देवराम पाटीदार,गोपाल पाटीदार, सीताराम पाटीदार एवं अन्य पाटीदार समाज के बन्धु उपस्थित थे। मातृशक्ति में तहसील अध्यक्ष जयमाला पाटीदार एवं उनकी मित्र मंडली उपस्थित थी।
