लोकेशन बीसलपुर रोड पीलीभीत
संवाददाता मुनीश कुमार
पीलीभीत सूचना 08 अक्टूबर 2025/ एआरटीओ पीलीभीत एवं एआरएम पीलीभीत द्वारा जनपद के पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग एवं अन्य मार्गों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत मार्ग से गुजर रहे यात्री वाहनों की सघन चेकिंग की गई। जिसमें तीन ऐसी बसें संचालित होती पाई गई जोकि परमिट शर्तों का उल्लंघन कर रही थी। जिस पर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। चेकिंग में तीन मैजिक वाहनें क्षमता से अधिक सवारियों का परिवहन करती पाई गई, जिसपर इन मैजिक वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार दो टेंपो वाहन फिटनेस वैधता समाप्त होने पर भी मार्ग पर संचालित होते पाये गए, जिनके विरुद्ध सीजर की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार दो नाबालिग किशोर ई रिक्शा वाहन संचालित करते पाए गए जिस पर उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। इस प्रकार एआरटीओ एवं एआरएम द्वारा संयुक्त रूप से की गई प्रवर्तन कार्यवाही में आठ वाहनों के विरुद्ध चालान एवं दो वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गई।
