न्यूज़ नेशन 81 — अंबेडकर नगर से विशेष रिपोर्ट
रिपोर्ट — न्यूज़ नेशन 81, जलालपुर (अंबेडकर नगर)
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा कोर टीम की एक अहम बैठक जलालपुर नगर में आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी यात्रा और उससे जुड़ी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक का संयोजन भाजपा जिला मंत्री पंकज वर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह एकता, समर्पण और राष्ट्र निर्माण के मूल्यों को पुनः स्मरण करने का अवसर है।
बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता आशुतोष उपाध्याय, यात्रा सुरक्षा प्रमुख धनंजय त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, मंडल अध्यक्ष प्रवीण गौड़, विनय सिंह, शुभम पांडे, स्वच्छता प्रमुख अनुज सोनकर, चिकित्सा प्रमुख डॉ. योगेश उपाध्याय, आईटी प्रमुख विपिन मिश्रा, मीडिया प्रमुख विकाश निषाद, पड़ाव स्थान प्रमुख सुनील गुप्ता, अजीत निषाद और प्रभात जायसवाल सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सरदार पटेल जयंती के तहत आयोजित होने वाली यात्रा का शुभारंभ जलालपुर नगर से किया जाएगा। यात्रा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरेगी और जनता को सरदार पटेल के विचारों एवं देश की एकता के संदेश से जोड़ने का कार्य करेगी।
संगठन ने यह भी सुनिश्चित किया कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा सुविधाएं और पड़ाव स्थलों की व्यवस्था पूरी तरह से सुव्यवस्थित हो।
नेताओं ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य केवल स्मरण नहीं, बल्कि देश की एकता और अखंडता के प्रति सरदार पटेल की प्रतिबद्धता को नए युग में जन-जन तक पहुँचाना है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि सरदार पटेल के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज में राष्ट्रभावना को सशक्त किया जाएगा और युवाओं को उनके आदर्शों से जोड़ा जाएगा।
