Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

सीईओ जिला पंचायत ने अधिकारी कर्मचारियों को दिलाई ईमानदारी और पारदर्शिता के प्रति शपथ - NN81



लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़ 

संवाददाता खुमेश यादव 

नारायणपुर, 28 अक्टूबर 2025// सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर आज जिला कार्यालय परिसर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो के द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों को ईमानदारी और पारदर्शिता के प्रति शपथ दिलाई गई।

मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है। मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए।

शपथ लिया गया कि जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा पारदर्शिता के नियमों का पालन करूँगा। ना तो रिश्वत लूँगा और ना ही रिश्वत दूँगा। सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूँगा। जनहित में कार्य करूँगा। अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकरं उदाहरण प्रस्तुत करूँगा। भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को दूँगा। 

 शपथ के दौरान अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, डीएसपी परवेज कुरैशी, वरिष्ट निज सहायक दीपक हिरवानी एवं जिला कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes