नौरोजाबाद //उमरिया
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
उमरिया 11 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भर मिशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृषि उपज मंडी उमरिया में देखा एवं सुना गया।
प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना से कृषकों का होगा आर्थिक विकास
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना में मध्य प्रदेश के आठ जिलों में उमरिया जिले को भी शामिल किया गया है योजना के माध्यम से उमरिया जिले को अव्वल लाने का कार्य किया जा रहा है उन्होंने किसानों से आवाहन करते हुए कहा कि किसानों के लिए सरकार द्वारा भवांतर योजना की प्रारंभ की गई जिसका पंजीयन कार्य भी प्रारंभ हो गया है किसान गण समय सीमा में अपना पंजीयन कराकर योजना का लाभ उठाएं।
*बांधवगढ़ विधायक
प्रधानमंत्री धन धान्य योजना एवं दलहन आत्मनिर्भर मिशन कार्यक्रम किसानों के आर्थिक लाभ पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगा,
हमारे अन्नदाता आर्थिक रूप से कैसे मजबूत हो इस दिशा में केंद्र एवं राज्य सरकार निरंतर रूप से कार्य कर रही है कृषि के क्षेत्र में अनेक योजनाओं को धरातल में उतारकर किसानों को सशक्त किया जा रहा है ।
बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा।
उन्होंने किसानों का आवाहन करते हुए कहा प्राकृतिक खेती करें प्राकृतिक खेती के माध्यम से कम लागत में अधिक उत्पादन किया जा सकता है अन्नदाताओं पर की गई पुष्प वर्षा कृषि उपज मंडी प्रांगण में प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना एवं दलहन आत्मनिर्भर हो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन सहित अन्य अतिथियों ने अन्नदाताओं पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया कार्यक्रम में उप संचालन कृषि संग्राम सिंह मरावी ने कार्यक्रम का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिस अवसर पर धनुष धारी सिंह ,कमलेश गुप्ता शंभू लाल खट्टर, अन्य जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी कर्मचारी सहित किसान गण उपस्थित रहे।
