लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, 07 अक्टूबर 2025// जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए। साथ ही निर्माणाधीन विकास कार्यों में गति लाकर कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नियुक्त नोडल अधिकारियों को जिले के आश्रम छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करने और वहां की आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। धान विक्रय हेतु कृषक पंजीयन का सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। नवीन धान विक्रय हेतु पंजीयन 31 अक्टूबर तक कर सकते है। कार्यालयों के पुराना दस्तावेज एवं सामग्रियों को विनिष्टीकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में नक्सल प्रभावित इलाकों में बैंक शाखाएं खोलने के प्रस्ताव पर विचार किया गया, जिससे ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाएं सुलभ हो सकें। वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ओरछा की अधीक्षिका के विरुद्ध आई शिकायतों पर जांच के निर्देश दिए गए। पेंशन वितरण में आ रही समस्याओं के निराकरण, नालों पर आरसीसी प्रलिया निर्माण कार्य को मंजूरी और आधार नामांकन, अद्यतन सेवाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु अतिरिक्त ऑपरेटरों की नियुक्ति पर भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा ग्राम बेड़मा में माड़ीन नदी पर पुलिया एवं सड़क निर्माण, ग्राम गुमियाबेड़ा में निर्माण कार्य की स्वीकृति तथा विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को सरल करने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (जलग्रहण विकास घटक 2.0) की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। ग्राम उसेबेड़ा को ग्राम पंचायत पदमकोट से हटाकर नियत नेल्लानार में जोड़ने तथा मिट्टी-मुरुम सड़क और आरसीसी पुलिया निर्माण जैसे प्रस्तावों पर चर्चा किया गया। जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक में संभावित निवेश प्रस्तावों की समीक्षा की गई और क्षेत्र में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने पर बल दिया गया।
बैठक में सीएसआर परियोजनाओं, आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण तथा जाति, निवास, आय और जन्म प्रमाण पत्र वितरण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम तथा स्कूलों में खेल मैदान, शौचालय, पेयजल और विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की जानकारी लेते हुए सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ममगाईं ने मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण कार्य स्वीकृति के संबंध में, अनुकंपा नियुक्ति, राशन-आधार कार्ड संबंधित समस्याएं, फसल बीमा में अनियमितता और भूमि रजिस्ट्री विवादों जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन अभियान, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण और मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना की प्रगति को बेहतर करने के निर्देश दिए। बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड ई-केवाईसी, खाद्यान्न भंडारण, उचित मूल्य दुकान भवन निर्माण, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, सहकार से समृद्धि योजना संबंधित प्रगति की समीक्षा किया गया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, डीएसपी श्री नेताम, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, डॉ. सुमित गर्ग, डिप्टी कलेक्टर डीके कोशले, सौरभ दीवान, सहायक आयुक्त डॉ. राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
