गायत्री साहू की ऐतिहासिक जीत
ग्राम उफरा निवासी गायत्री साहू मतदान में विजयी होकर बनीं परिक्षेत्रीय साहू संघ झीट की अध्यक्ष* पाटन। साहू समाज के संगठनात्मक इतिहास में इस बार एक नया अध्याय लिखा गया है। पाटन तहसील अंतर्गत झीट परिक्षेत्र में पहली बार महिला उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की है। ग्राम उफरा निवासी श्रीमती गायत्री साहू ने अपने प्रतिद्वंद्वी रोहित साहू को 30 मतों से पराजित करते हुए परिक्षेत्रीय साहू संघ झीट की अध्यक्ष के रूप में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। निर्वाचन प्रक्रिया में समाज के 18 इकाई के समस्त मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ और मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक दिनेश साहू ने चुनाव परिणाम की घोषित होते ही समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
