नौरोजाबाद/उमरिया।
उमरिया जिले के अंतर्गत आने वाले घुलघुली क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को जिला कार्यालय पहुंचे और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि कंचन ओपन माइंस क्षेत्र में हो रही हैवी ब्लास्टिंग से आसपास के मकानों में दरारें पड़ रही हैं, जिससे लोगों के आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और जनजीवन पर खतरा मंडरा रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए और प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही, प्रस्तावित भूमि पर हायर सेकेंडरी स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
ज्ञापन सौंपने वालों में बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष व महिलाएं शामिल थीं। लोगों ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
– मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
