उमरिया जिले के पाली तहसील के अंतर्गत घुनघुटी, बिजोरा और पटनार सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में 12 जंगली हाथियों के झुंड ने किसानों की धान और कुटकी की फसलों को बर्बाद कर दिया।
ग्रामीणों में भारी चिंता का माहौल है और कई किसान फसल नुकसान से परेशान हैं।
इस स्थिति को देखते हुए भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर किसानों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके नुकसान की भरपाई प्रशासन से कराई जाएगी। भारतीय किसान संघ के द्वारा किसानों की हर संभव मदद के लिए प्रयास किया जा रहा, एसडीएम एसडीओ रेंजर के माध्यम से लगातार हाथियों को खदेड़ने की कवायत जारी है, हाथियों की दल को दो बार खदेड़ा जा चुका है किंतु वह बार-बार वापस आ रहे हैं, भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर उक्त संदर्भ में तत्काल कार्यवाही की मांग की है एवं एक मजबूत टीम बनाकर हाथी को बांधवगढ़ के इलाकों में खदेड़ने की योजना बनाई गई। भारतीय किसान संघ हर प्रतिक्रिया पर अपनी नजर बनाए हुए हैं, संगठन हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ा रहेगा ।
