Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

थाना सानौधा पुलिस की बड़ी कार्यवाही — अवैध शराब से भरी स्कार्पियो जब्त, आरोपी फरार - NN81




सागर मध्य प्रदेश समाचार 

थाना – सानौधा, जिला – सागर

 पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिंहा एवं एस.डी.ओ.पी. रहली श्री प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सानौधा  निरीक्षक श्री भरत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन की बड़ी खेप पकड़ी गई।


दिनांक 06/10/2025 को रात्रि गश्त के दौरान उनि. बालाराम छारी एवं हमराह आरक्षक 895 राजेन्द्र को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन क्रमांक MP20CE7674 दमोह से सागर की ओर भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रही है। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना का पंचनामा तैयार कर दमोह-सागर आम रोड ग्राम साजली पर नाकाबंदी की।


नाकाबंदी के दौरान बताई गई स्कार्पियो वाहन तेज रफ्तार में आती दिखाई दी, जिसे पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वाहन चालक ने भागने का प्रयास किया, जिससे वाहन डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।


वाहन की तलाशी लेने पर कुल 35 खाकी रंग के कार्टून पाए गए, जिनमें प्रत्येक में 50 पाव पावर स्ट्रांग व्हिस्की (A Symbol in Quality Liquors) सीलबंद अवस्था में मिले। इस प्रकार कुल 1,750 पाव (लगभग 315 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹2,10,000/- है, जब्त की गई। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन (क्रमांक MP20CE7674), अनुमानित कीमत ₹10,00,000/- सहित कुल ₹12,10,000/- का माल जप्त किया गया।


मौके पर ही रेण्डमली प्रत्येक कार्टून से नमूने लेकर परीक्षण हेतु सैंपल तैयार किए गए। आरोपी चालक की तलाश जारी है।

इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।



निरीक्षक – श्री भरत सिंह ठाकुर

थाना प्रभारी, सानौधा

उप निरीक्षक बालाराम छारी

सउनि मुलायम सिंह 

आरक्षक राजेंद्र सेन और हेमंत गिरी

की महत्वपूर्ण भूमिका रही

अनिल तिवारी 

न्यूज़ नेशन 81 नेशनल हेड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes