साहिबगंज झारखण्ड
जिला ब्यूरो आकाश कुमार भगत
साहिबगंज जिले में ‘‘आधार’’ में 5 से 7 वर्ष एवं 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-1 एवं MBU-2) बड़ी संख्या में लंबित है। इस कार्य की सफलता सुनिश्चित करने हेतु आज जिला के विभिन्न उच्च विद्यालयों में विशेष आधार अपडेट शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का आयोजन जिला परियोजना पदाधिकारी (यूआईडी), साहिबगंज श्री संदीप कुमार के देखरेख में किया गया।
श्री कुमार ने स्पष्ट किया कि सभी बच्चे आधार बायोमेट्रिक अपडेट से जुड़ें, ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की सरकारी योजना, छात्रवृत्ति या अन्य सुविधा प्राप्त करने में कठिनाई न हो। उन्होंने सभी ऑपरेटरों एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर संपन्न कराने का आग्रह किया।
