Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

कम प्रीमियम में मिलेगा बड़ा सुरक्षा कवर, सिराली में हुआ योजना का प्रचार कार्यक्रम - NN81



संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी

 हरदा जिले  की तहसील सिराली  मे आम नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाक विभाग के सहयोग से एक किफायती स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गई है। यह योजना अब आपके नज़दीकी डाकघर में मात्र ₹555 वार्षिक प्रीमियम में उपलब्ध है।

इस योजना के तहत लाभार्थियों को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर, ₹500 प्रतिदिन हॉस्पिटल डेली कैश, तथा ICU में ₹1000 प्रतिदिन (अधिकतम 15 दिन तक) का लाभ मिलेगा। दुर्घटना की स्थिति में मृत्यु, पूर्ण या आंशिक स्थायी विकलांगता पर भी 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।

योजना में अनलिमिटेड टेली-कंसल्टेशन, हर वर्ष एक निःशुल्क हेल्थ चेकअप, प्रसूति पर हॉस्पिटल डेली कैश लाभ, अस्थिभंग एवं जलने पर कवर, तथा संतान शिक्षा एवं विवाह सहायता जैसे अतिरिक्त लाभ भी शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को इस योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर फुटकर व्यापारी महासंघ अध्यक्ष शेख असलम, उपाध्यक्ष बंदू नामदेव, उपाध्यक्ष शिवदीन कुशवाह, रामकृष्ण चौराहे के पूर्व सरपंच, तथा पोस्ट ऑफिस कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एसपीएम सिराली श्री अखिलेश कुमार राव, पीए श्री कपिल रखड़े, और बीपीएम श्री सक्षम पटेल भी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाकर स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

“सुरक्षा और स्वास्थ्य — दोनों का भरोसा अब मात्र ₹555 वार्षिक में!”

पोस्ट ऑफिस की अन्य बचत योजनाओं की जानकारी भी दी गई

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष से छोटी बच्चियों के नाम पर खाते खोले जा सकते हैं, जिन पर 8.2% ब्याज दिया जाता है। यह योजना बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पोस्ट ऑफिस की विशेष पहल है।

इसके अलावा, रिकरिंग डिपॉजिट (RD) खाता केवल ₹100 प्रति माह से खोला जा सकता है। वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें इस प्रकार हैं —

1 वर्ष की FD पर 6.9%,

2 वर्ष पर 7%,

3 वर्ष पर 7.1%,

और 5 वर्ष की FD पर 7.5% ब्याज प्राप्त होगा।पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में 4% वार्षिक ब्याज दिया जाता है। साथ ही, नागरिक ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) और डाक जीवन बीमा (PLI) जैसी योजनाओं का लाभ भी ले सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes