रिपोर्टर राहुल सिंह
जौनपुर
जौनपुर। जलालपुर थाना पुलिस व स्वाट टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अन्तरजनपदी ठगों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से लोगों को ठगी के जाल में फंसाकर लाखों की रकम हड़प रहे थे। इनके कब्जे से ₹27,600 के जाली नोट, नकली सोने के बिस्किट व जेवरात, कलर प्रिंटर, दो मोबाइल, XUV 700 गाड़ी और सात कार्ड बरामद किए गए।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने काकोरी नहर पुलिया के पास हाइवे से अजय सिंह उर्फ पिन्टू पुत्र लाल बिहारी सिंह निवासी इजरी थाना जलालपुर और अरविन्द सिंह पुत्र स्व. अलगू सिंह निवासी पटईल रत्नूपुर थाना चन्दवक को गिरफ्तार किया। दोनों के विरुद्ध मु0अ0सं0 373/25 धारा 318(2)/318(4)/179/180/181 बीएनएस थाना जलालपुर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
ठगी का अनोखा कारोबार — नकली सोना, झूठे वादे और जाली नोटों का खेल
पूछताछ में दोनों ठगों ने कबूल किया कि वे बेरोजगार व जरूरतमंद लोगों को रोजगार, गाड़ी दिलाने और जमीन खरीदवाने का लालच देकर ठगी करते थे। कभी नकली सोना असली बताकर बेचते, तो कभी जाली नोटों को ‘दुगुना’ करने का लालच देकर ठगते थे।
