मध्यप्रदेश से नितिन राजपूत शिवपुरी जिला ब्यूरो
जिले में पोहरी तहसील के पराशरी ग्राम जो कि घने जंगल के पास बसा हुआ है उस ग्राम मै वन विभाग की जमीन पर बने खेतों में फरियादी सुघर सिंह गुर्जर की 15 गाय को दबंगों ने बनाया बंधक। जब इस बात पर फरियादी ने अपनी गायों को छोड़ने को कहा तो दबंगों ने लाठी से मारने की धमकी दे डाली और गाली देते हुए कहा कि मैं नहीं छोड़ रहा तेरी गायों को जिस से शिकायत करना है कर दे जाके।
फरियादी ने आज थाना पोहरी आकर के शिकायती पत्र देकर कारवाही की मांग की है और कहा है कि अगर मुझे कुछ भी होता है तो इस के जिम्मेदार सत्तू, सुरेंद्र, अजमेर ओर रमेश गुर्जर होंगे।
