Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

समता महिला मंडल खिरकिया के तत्वाधान में 72 यूनिट रक्तदान हुआ। NN81



 संजू नामदेव खिरकिया। आचार्य प्रवर श्री नानालाल जी म.सा.के 26 वें पुण्य स्मृति दिवस एवं व्यसनमुक्ति प्रणेता,वर्तमान आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलाल जी म.सा. के आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्षानुसार 12 अक्टूबर 2025 दिन रविवार को 10:30 बजे से 4:00 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खिरकिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया मानव सेवा - माधव सेवा के इस प्रकल्प में 14 महिलाओं एवं 58 पुरुषों सहित कुल 72 यूनिट रक्तदान - रक्तदाताओं द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सभी रक्तवीरो का समता महिला मंडल द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार हरदा ने रक्तदान कर अपने उद्बोधन में कहा कि मानव जाति से कर्म से महान बनता है समता महिला मंडल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के व्यस्तम समय में भी जन मानस के लिए परोपकार की भावना से किया गया यह कार्य अनुकरणीय व प्रेरणीय है समता महिला मंडल द्वारा लक्ष्मीनारायण पवार का सम्मान किया गया आपने भी रक्तदान किया। 

वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन ने कहा कि समता महिला मंडल सामाजिक धार्मिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहती है रक्तदान महादान है ।

इस अवसर पर पधारे अतिथियों ,रक्तवीरो सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सेवाएं प्रदान करने वाले सभी का आभार आशीष समदड़िया द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में सीबीएमओ डॉक्टर शैलेन्द्र ओरिया,डॉक्टर आर के विश्वकर्मा एवं अस्पताल स्टाफ एवं ब्लड बैंक हरदा के सेवाधारियों की सेवाएं अनमोल रही।

समता महिला मंडल की अध्यक्ष स्मिता रांका ,मंत्री पायल भंडारी,कोषाध्यक्ष प्रियंका भंडारी ने भी सभी से ऐसा  सहयोग देने ने धन्यवाद कहते हुए कहा आगे भी आपका ऐसा ही मार्गदर्शन मिलता रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes