डगः- नगर में 7 अक्टूबर की रात ब्राह्मण समाज के एक युवक पर चाकूबाजी कर गंभीर रूप से घायल करने की घटना को लेकर समाज में भारी रोष व्याप्त है। इसी के चलते ब्राह्मण समाज के लोगों ने गुरुवार को डग थाना परिसर में एकत्र होकर आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ,गृहमंत्री राजस्थान तथा भी पुलिस अधीक्षक झालावाड़ के नाम थाना अधिकारी भंवरसिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया कि 7 अक्टूबर, मंगलवार की रात को सुनील शर्मा, जो अपनी आजीविका के लिए हम्माली का कार्य करता है, उस पर मामूली कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। समाजजनों ने प्रशासन से आग्रह किया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बना रहे।
ब्राह्मण समाज ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र न्यायोचित कार्रवाई नहीं की गई तो समाज आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होगा। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि दोषियों को सख्त सजा मिले ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।ज्ञापन देने के दौरान बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
डग से न्यूज़ नेशन 81 संवाददाता राहुल शर्मा की रिपोर्ट
