रिपोर्टर- प्रकाश श्रीवास्तव
लोकेशन - नानपारा
नानपारा बहराइच। आगामी पर्वों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थाें के अपमिश्रण की रोकथाम किये जाने हेतु उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों डा0 विवेक कुमार वर्मा, श्री आदित्य वर्मा व श्री अजय कुमार सिंह द्वारा तहसील नानपारा क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार में निम्नलिखित प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर छापेमारी की गयीः
1. सिंह डेरी मिहींपुरवा रोड नानपारा के प्रतिष्ठान पर छापा मारा गया, जहां पर 60 किग्रा0 दूषित खोवा व 10 किग्रा0 रसगुल्ला(दूषित) को विनिष्ट कराया गया तथा छेना मिठाई, रंगीन बूंदी लड्डू व पनीर के नमूने संग्रहीत किये गये तथा पायी गयी गन्दगी हतु सुधार हेतु निर्देशित किया गया।
2. इसके उपरान्त राकेश टाकीज नानपारा स्थितः-
3. नूरी स्वीट्स हाऊस
4. मेराज स्वीट्स हाउस।
5. नानपारा स्वीट्स हाऊस का निरीक्षण किया गया।
नूरी स्वीट्स हाउस से खोवा, नानपारा स्वीट हाउस से सोनपापड़ी तथा मेराज स्वीट्स से खोया बर्फी का नमूना संग्रहीत कर जांच हेतु प्रयोशाला भेजा गया।
उक्त सभी सभी नमूनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर खाद्य विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया था जिस पर 60 किलो दूषित मावा व 10 किलो दूषित रसगुल्ला मिला जिनका तत्काल ही एसडीएम ने नष्ट करा दिया। कुछ अन्य मिठाइयों का सैंपल भेजा गया है सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी मिलावट किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
