संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
हरदा जिले कि तहसील सिराली। पूर्व कृषि मंत्री माननीय कमल पटेल जी का जन्मदिवस उनके निवास पर फुटकर व्यापारी संघ के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर व्यापारियों ने उन्हें दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं देते हुए पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में फुटकर व्यापारी संघ अध्यक्ष शेख असलम, अल्पसंख्यक विभाग से एडवोकेट दिलावर खान ,आशीष योगी, तथा मीडिया प्रभारी शिवम सोनी सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे। सभी ने कमल पटेल के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें समाजसेवा और जनकल्याण के लिए निरंतर सक्रिय रहने की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान माहौल पूरी तरह से उत्सवमय रहा, जहां व्यापारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी साझा की और माननीय कमल पटेल के दीर्घ एवं सफल राजनीतिक जीवन की कामना की।
