संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
हरदा जिले कि तहसील सिराली। के फुटकर व्यापारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने हरदा जिले के विधायक माननीय रामकिशोर दोगने जी से उनके निज निवास पर सौजन्य भेंट की। इस दौरान व्यापारियों के हित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एवं मांगों पर चर्चा की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने विधायक जी को सिराली नगर आने का आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने ससम्मान स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि इसी महीने में वे सिराली आएंगे और नगर के फुटकर व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को विस्तार से जानेंगे।
विधायक दोगने ने आश्वासन दिया कि फुटकर व्यापारियों की छोटी-मोटी समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा, ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके और स्थानीय व्यापार सुचारू रूप से चलता रहे।
कार्यक्रम में फुटकर व्यापारी संघ अध्यक्ष शेख असलम,आशीष योगी, मीडिया प्रभारी शिवम सोनी सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।
