महाराष्ट्र नंदुरबार ( जाविद शेख )
नंदुरबार के लोकप्रिय नेता चंदूभैय्या ने अपने शुभचिंतकों, हितचिंतकों और सहयोगियों से अपील की है कि फिलहाल कोई भी उनसे मुंबई में मुलाकात के लिए न आए।
अपने संदेश में उन्होंने बताया कि “परमेश्वर की कृपा और आप सभी के शुभेच्छाओं व प्रेम से मेरी तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है।”
उन्होंने आगे कहा कि वे 11 अक्टूबर के बाद नंदुरबार लौटने वाले हैं और उस समय सभी से प्रत्यक्ष मुलाकात होगी।
चंदूभैय्या ने मुंबई में मुलाकात टालने की नम्र विनती करते हुए अपने समर्थकों और शुभचिंतकों का प्रेम और आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार जताया है।
