लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर, 12 अक्टूबर 2025
जिला नारायणपुर में "अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस" के अवसर पर बालिकाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिले के समस्त जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में इस दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को स्वास्थ्य शिक्षा, पोषण, एनीमिया की रोकथाम, व्यक्तिगत स्वच्छता, हैण्डवाश की आदत और माहवारी प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। चिकित्सकों, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) और ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारियों (आरएचओ) ने न केवल अपने-अपने स्वास्थ्य केन्द्रों में सत्र आयोजित किए बल्कि क्षेत्र के विद्यालयों और आश्रमों में भी जाकर छात्राओं से संवाद स्थापित किया।
इस अवसर पर विकासखण्ड नारायणपुर में 781 छात्राओं तथा ओरछा विकासखण्ड में 735 छात्राओं को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई। कार्यक्रमों का उद्देश्य बालिकाओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और उन्हें शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाना था।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से बालिकाओं में आत्मविश्वास और जागरूकता दोनों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग की मंशा है कि हर बालिका स्वस्थ, सुरक्षित और शिक्षित वातावरण में आगे बढ़े, ताकि वे भविष्य में समाज के विकास में सशक्त भूमिका निभा सकें।
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारीपूर्ण पुस्तिकाएं वितरित की गईं और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने के लिए प्रेरित किया गया।
