संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
श्री साईं निकेतन विद्या मंदिर में धार्मिक व सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण हेतु विद्यार्थियों द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ श्रीरामचरितमानस का पाठ किया। विद्यालय परिसर में पूरे दिन भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा।
विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में धार्मिक, नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करना है। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
