Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

29वीं वाहिनी आई.टी.बी.पी. ई समवाय सी०ओ०बी० धनोरा द्वारा नवयुवकों के लिए जागरूकता अभियान आयोजित



लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़ 

संवाददाता खुमेश यादव 


नारायणपुर - 29वीं वाहिनी आई.टी.बी.पी द्वारा दिनांक-25.10.2025 को नारायणपुर जिले के सी.ओ.बी क्षेत्र धनोरा में नवयुवक जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को आई०टी०बी०पी० सहित अन्य केन्द्रीय शस्त्र पुलिस बलो में भर्ती एवं सरकारी विभागों में उपलब्ध रोजगार अवसरों की जानकारी देना था। जिससे समाज और बल के बीच आपसी विश्वास को और सुदृढ बनाया जाय। इस पहल को आई.टी.बी.पी. 29वी वाहिनी कमांडेंट श्री दुष्यंत राज जायसवाल के मार्गदर्शन में सी०ओ०बी० धनोरा के ए०ओ०आर० में आने वाले गाँवों के नवयुवक एवं नवयुवतियों को धनोरा कैम्प में बुला कर भर्ती प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड शारीरिक व शैक्षणिक योगता तथा तैयारी के उपायो के बारे में विस्तार से बताया गया। जिससे युवाओं को प्रेरित किया गया कि वे अनुशासन, परिश्रम और देश सेवा की भावना के साथ ऐसे अवसरों का लाभ उठाये।


इस अवसर पर सहायक कमाडेट श्री हरिगोविन्द सिंह, नि०/जीडी० सतोष कुमार झा, थाना प्रभारी धनोरा, समस्त आई०टी०बी०पी० हिमवीर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम उपरान्त सभी नवयुवकों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधि हेतु जल पान की व्यवस्था की गई। यह आयोजन आई०टी०बी०पी० के सामाजिक उत्तरदायित्व, मानवीय संवेदनाओं तथा नवयुवकों के बीच सुरक्षा बलों से जुडने हेतु क्रांति सिद्ध हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes