स्थान :--'- मनावर ।
संवाददाता :--सरीता पाटीदार मनावर (म प्र) ।
" कल-कल करती हुई मां नर्मदा मैय्या " के उत्तरी तट पर जहां पर पांडव कालीन शिव मंदिर है के समीप मध्य प्रदेश पाटीदार समाज महिला संगठन जिला बड़वानी -धार द्वारा आयोजित महिला जागृति सम्मेलन 26 अक्टूबर 2025 रविवार को नर्मदा मंदिर मलवाड़ा में होगा ।माँ नर्मदा मन्दिर मलवाड़ा मे ""पाटीदार समाज शिक्षा महासंघ जिला बड़वानी-धार समस्त कार्यकारिणी"" को भी आमंत्रित किया है।
कार्यक्रम में शिक्षा महासंघ कार्यकारिणी सदस्यों को भी दायित्व प्रदान किया गया है कि अधिक से अधिक इस कार्यक्रम का प्रचार- प्रसार करें एवम "कार्यक्रम आयोजन के दिवस व्यवस्था करे।
अतः समस्त सदस्यगण अभी से कार्यक्रम की रूपरेखा से जुड़ने की कृपा करें एवं इस सामाजिक कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे। उक्त जानकारी पाटीदार समाज शिक्षा महासंघ जिला बड़वानी- धार के सहसचिव जगदीश चन्द्र पाटीदार ने दी।
