रिपोर्टर - अंकित सिंह राजपूत
टीकमगढ़ की तहसील लिधौरा में गोचर भूमि मुक्ति आंदोलन के अन्तर्गत एक दीपक गोचर भूमि के नाम कार्यक्रम का आयोजन 29 अक्टुबर को सायं 6 बजे तहसील कार्यालय लिधौरा के मुख्य द्वार पर दीप प्रज्वालित कर सम्पन्न किया गया कार्यक्रम मे बताया गया कि गोपाष्टमी के पावन पर्व पर यह कार्यक्रम ना केवल गोचर भूमि संरक्षण का प्रतीक है बल्कि 1966 मे परम पूज्य करपात्रि जी महाराज के नेत्रत् मे गो रक्षा हेतु बलिदान हुए गो भक्तो के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करने का पावन अवसर भी है इस आयोजन मे प्रत्येक सहभागी एक दीपक गोचर भूमि के नाम तथा एक दीपक गौभक्तो के बलिदान के नाम अर्पित कर गोरक्षा का संकल्प लिया और कहा कि सरकार को सद्बुध्धी दे एवंं प्रशासन को शक्ति दे कि गोचर भूमि सदेव सुरक्षित और संरक्षित रहे कार्यक्रम मे एस डी एम श्री संजय जी दुबे ने गो भक्तो को आश्वासन दिया कि एक भी गोचर भूमि के अतिक्रमण कारियो को नही छोड़ा जायेगा चाहे बो कितना ही बड़ा क्यो ना हो और कहा कि एक एक इंच गोचर भूमि अतिक्रमण से मुक्ति कि गारंटी देता हूँ परम पूज्य करपात्रि जी एवं बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने मे एस डी एम संजय जी दुबे,
तहसीलदार ओ पी गुप्ता, नायब तहसीलदार शिम्भू सिंह राजस्य कर्म चारी एवं गोचर भूमि मुक्ति आंदोलन के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे
