नौरोजाबाद// उमरिया
कन्या शिक्षा परिसर पाली जिला उमरिया में जनजातीय कार्य विभाग व मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में जीवन कौशल सक्षम कार्यक्रम के तहत् ईयर 02 के लाइफ स्किल मॉड्यूल कक्षा 7- 10, जेंडर मॉड्यूल कक्षा 6- 10 एवम् रोजगार शिक्षा मॉड्यूल कक्षा 11-12 का विमोचन डॉ. श्रीमती पूजा द्विवेदी जी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य जिला उमरिया, श्रीमति सरिता जैन जी विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाली एवं संतोष शिवहरे बीआरसीसी पाली के द्वारा किया गया।
विदित हो JSW सीमेंट लिमिटेड मड़वा टोला जिला उमरिया के प्रतिनिधि CSR हेड श्री संतोष राजपूत जी के द्वारा पाली ब्लॉक के 80 विद्यालयों के लिए मॉड्यूल प्रिंट करा कर उपलब्ध कराया गया है, जिसे विमोचन के उपरांत उपस्थित अतिथियों द्वारा संबंधित विद्यालयों को वितरित किया गया, इससे सक्षम कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सहयोग मिलेगा। श्री संतोष राजपूत द्वारा उनके इस सहयोग के लिए विभाग द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपरोक्त कार्यशाला एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पाली के प्राचार्य तेन सिंह रघुवंशी, सभी मास्टर ट्रेनर्स संजय पाण्डेय, वीरेंद्र गर्ग, सरिता गुप्ता, सभी बीएसी, जनशिक्षक व मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के श्री संजय गौतम, श्री नागूलाल हाड़ा, श्री अविनाश वर्मा, श्री महारान प्रताप सिंह परमार, श्री संदीप मिश्रा ,श्री नीरज तिवारी, ब्लॉक प्रबंधक संदीप शुक्ला व कन्या शिक्षा परिसर पाली के समस्त स्टॉफ का सहयोग मिला।
कार्यक्रम के उपरांत सहायक आयुक्त जनजाति कार्य द्वारा मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित सक्षम कार्यक्रम की समीक्षा की गई। अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित किया तथा खराब प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को फटकार लगाई। साथ ही निर्देशित किया कि संकुल स्तर पर जन शिक्षक प्रत्येक माह की 20 से 25 तारीख के बीच समीक्षा करें। प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र में दो दो विद्यालयों को "सक्षम मॉडल" बनाएं, ताकि आसपास के विद्यालय उनसे प्रेरणा लेकर और बेहतर प्रदर्शन कर सकें। जिले में सभी को टीम भावना से कम कर जिले की प्रगति के लिए निर्देशित किया। सक्षम कार्यक्रम के जिला प्रबंधक श्री महारन प्रताप सिंह को प्रगति की रिपोर्ट हर माह की 27 तारीख को उन्हें प्रस्तुत करने के लिए कहा, ताकि माह के अंत में निर्धारित गतिविधियों का शत प्रतिशत संचालन एवं रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जा सके।
ज्ञात हो गत वर्ष सक्षम कार्यक्रम में उमरिया जिला मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। इस दौरान माध्यमिक शाला बिंझला टोला से श्रीमती रजनीकांता खरे द्वारा अपने विद्यालय की बेस्ट प्रैक्टिस साझा करते हुए इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों के जीवन में आ रहे परिवर्तनों के सफलता की कहानी प्रस्तुत की गई। साथ ही बच्चों द्वारा बनाई गई "मेरी सीख की किताब" का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के पहले और सक्षम कार्यक्रम के बाद क्या परिवर्तन हुए उदाहरण सहित प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन संजय पांडेय द्वारा किया गया।
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
