लोकेशन पीलीभीत
संवाददाता मुनीश कुमार
सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (एस0एम0ए0ई0) आत्मा योजनान्तर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डों से 125 कृषकों को प्रशिक्षण हेतु एवं मिलेट्स पुनरोद्धार योजनान्तर्गत 50 कृषकों को भ्रमण हेतु कुल 175 कृषकों को जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास ने कलेक्टेªट कम्पाउण्ड कचेहरी से 03 बसों को हरी झण्डी दिखाकर राज्य के बाहर गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर (उत्तराखण्ड) में आयोजित किसान मेला के लिए रवाना किया गया। इन कृषकों को कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी तथा मिलेट्स कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रीअन्न के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेत ुभेजा गया है। इस अवसर पर राममिलन सिंह परिहार उप कृषि निदेशक, नरेन्द्र पाल जिला कृषि अधिकारी एवं इं0 कौशल किशोेर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर-पीलीभीत उपस्थित रहे।
