मध्य प्रदेश उमरिया जिले के करके भी ब्लॉक अंतर्गत कंचनपुर ग्राम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में अनुशासन में पथ संचलन निकाला गया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र सेवा कार्यों को ही प्राथमिकता से लगा रहता है । पथ संचलन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मुख्य वक्ता संघ के अजय दास प्रांत मुख्य मार्ग प्रमुख उपस्थित रहे , श्री अजय दास जी के द्वारा सभी स्वयंसेवकों का बौद्धिक प्रदर्शक कराया गया उन्होंने कहा कि हमें आज पांच परिवर्तन को लेकर कार्य की आवश्यकता है समाज में छुआछूत एवं कुरीतियों बहुत बढ़ गई है जिसे हमें भूलकर हर हिंदू हमारा भाई है यही भावना रखना है एवं राष्ट्रहित पर कार्य करना है, हमेशा सत्य मार्ग पर ही चलकर समाज की सेवा की जा सकती है हमें अपने घर के साथ-साथ अपने समाज अपने देश को ध्यान में रखते हुए कार्य करना है, जब हम स्वयं को बदलेंगे तभी एक सजक राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। श्री अजय दास जी के द्वारा पंच परिवर्तन पर विस्तार से चर्चा किया गया ।
100 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा किया गया पथ संचलन - NN81
Tags
