लोकेशन पीलीभीत
संवाददाता मुनीश कुमार
स्वदेशी मेले में लगे स्टालों का किया भ्रमण एवं उत्पादों की ली जानकारी
जनपद पीलीभीत के ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कॉलेज, पीलीभीत में दिनांक 09 से 18 अक्टूबर, 2025 तक लगने वाले भव्य स्वदेशी मेले-2025 का शुभआरंम्भ मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उ0प्र0 श्री बलदेव सिंह औलख जी की गरिमामयी उपस्थित में प्रारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रवज्जल कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प देकर सम्मानित किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलीय छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि स्वदेशी मेला-2025 में स्थानीय स्तर पर बिकने वाले उत्पादों जैसे-बांसुरी, पूजा सामग्री, फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक्स उत्पाद, गिफ्ट्स आइटम, मिठाई, कपड़े, कंबल, दरी, चादरें, जरी-जरदोजी, स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित, जलकुंभी इत्यादि के उत्पादों के स्टॉल लगाये गये है एवं सभी पीलीभीत वासियों से यह आग्रह किया कि वह इस भव्य स्वदेशी मेले में आये एवं आने वाले आगामी दीपावली एवं धनतेरस त्योहार के लिए स्वदेशी चीजों से अपने घर को चमकायें। डिप्टी कमिश्नर इण्डस्ट्रीज श्री मुकेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि स्वदेशी मेला-2025 में 50 स्टाल लगाये गये है एवं यह सभी स्टाल निःशुल्क है।
डिप्टी कमिश्नर इण्डस्ट्रीज द्वारा पीलीभीत से सभी जनपदवासियों से आग्रह किया कि वे इस स्वदेशी मेले में आये और हमारे स्थानीय हस्तशिल्पियों के व्यवसायीओं के स्वदेशी उत्पादों को खरीदकर उनकों आत्मनिर्भर बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दे और जनपद पीलीभीत की इकॉनामी को बढ़ाने मे अपनी सहभागिता प्रदान करें। स्वदेशी मेला-2025 में सिद्दीकी हैण्डलूम इण्डस्ट्रीज, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, जलकुंभी, पशुपालन विभाग, उ0प्र0 आजीविका मिशन, अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सी.एम. युवा, कृषि विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, राजकीय पॉलीटेक्निक, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0आई0टी), बेसिक शिक्षा विभाग, चरम ग्रामोद्योग सेवाश्रम, बड़ौदा स्वरोजगार संस्था, आर-सेटी, मत्सय विभाग, उद्यान विभाग, महिला कल्याण विभाग, मिशन शक्ति, रेशम विभाग एवं स्वयं सहायता समूहों इत्यादि के स्टाल लगे हुए है। मुख्य अतिथि द्वारा इन सभी स्टालों का भ्रमण किया गया एवं अवगत कराया गया कि जनपद के कारीगर/हस्तशिल्पियों ने जो काम किये है, वह केवल जनपद पीलीभीत में ही नही अपितु विदेशों में भी जनपद पीलीभीत की पहचान बन गयी है।
मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत धोबी टेªड में लाभान्वित लाभार्थियों को टूलकिट, दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों को वजन मशीन वितरित की गयी।
जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद में शामिल बांसुरी को और प्रमोट किया जाएगा पीलीभीत की बांसुरी को मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में स्थापित अथवा भेजने का काम जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह को हर स्तर पर सहायता उपलब्ध कराने के साथ बिक्री के लिए प्लेटफार्म सुलभ कराए जाएंगे। जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने कहा कि स्वदेशी मेला में आप सभी लोग सब परिवारजनों के साथ रोजाना जाकर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करें, जिससे जनपद के स्वयं सहायता समूहों को मजबूती दी जा सके, पीलीभीत की बांसुरी और हल्दी को और आगे बढ़ाया जा सकता है।
इस अवसर पर मा0 विधायक बरखेड़ा जयद्रथ और प्रवक्तानंद मा0 विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सुमित गंगवार, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग मुकेश कुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी प्रताप नारायण, मनरेगा उपायुक्त हेमंत कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी युगल किशोर सांगुडी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
