संवाददाता प्रदीप बैरागी -झारडा जिला उज्जैन
झारड़ा नगर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर धार्मिक उल्लास और आस्था का माहौल देखने को मिला। विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों की ओर से आकर्षक झांकियों का कारवां निकाला गया, जिसमें भगवान श्रीगणेश की भव्य प्रतिमाएं और पौराणिक प्रसंगों पर आधारित झांकियां सजाई गईं।
झांकियों में पुलिस थाने की झांकी, ग्राम पंचायत की झांकी, नाग मंदिर की झांकी तथा गजानन मित्र मंडल की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत झारड़ा द्वारा इस बार पहली बार झांकी निकाली गई, झांकियां को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस अवसर पर झांकी बनाने वालों और गणेश स्थापना करने वाले समिति सदस्यों का आंचलिक पत्रकार संघ झारड़ा, ग्राम पंचायत झारड़ा एवं विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने स्वागत-अभिनंदन किया।
स्वागत करने वालों में पत्रकार व वरिष्ठ पत्रकार मांगीलाल कुमावत, संजय राय, जिला अध्यक्ष सुनील जैन रामसना, राहुल जायसवाल, कमल सिंह सहरावत, बजरंग कुमावत, सुमित जैन रामसना,राहुल चौहान, शंकरलाल माली, प्रदीप बैरागी एवं दीपक सेन शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल अखाड़ा एवं केसरी नंदन अखाड़े के पहलवानों व कलाकारों ने शानदार करतब दिखाए, जिन्हें देखकर श्रद्धालु उत्साह से झूम उठे। वहीं पुलिस प्रशासन भी व्यवस्था संभालने में पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।
विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार एवं पेयजल की व्यवस्था की गई। देर शाम भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ।
