लक्ष्मण रैकवार तेन्दूखेड़ा
तेन्दूखेड़ा-----तेंदूखेड़ा से सटे ग्रामीण इलाकों में लगातार जुआ सट्टा खुले आम खिलाया जा रहा है।इस अवैध कारोबार पर प्रशासन लगाम लगाने में असमर्थ दिखाई दे रही है।तेन्दूखेड़ा से 25 किलोमीटर तारादेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तारादेही एवम समनापुर में खुले आम सट्टा खिलाया जा रहा है।इस सट्टे में ग्रामीण क्षेत्र के नोजवान अपनी मेहनत की गाड़ी कमाई इसमे फूक देते हैं ज्यादा पैसे कमांने के चक्कर मे लोग अपने घरों से अनाज गहने जेवर एवं अपनी जमीन एवं घर बार तक गिरवी रख देते हैं, सट्टा की तल से कई लोगो ने अपनी गृहस्थी तक बेच डाली है और वे रोड पर आ गए है।तारादेही के स्थानीय लोगो ने बताया है कि हमारे तारादेही ग्राम में ल्गभग 12 बर्षो से अधिक का समय हो गया है हमारे गाँव मे सट्टा खिलते हुए हैं इस दौरान कई थाना प्रभारी आये और चले गए मगर सट्टा को बंद नही करा पाए।जबकि सट्टा बन्द कराने कई संगठनों के साथ स्थानीय लोगो ने प्रशासन को पूर्व में शिकायत भी की है लेकिन कोई असर नही हुआ है।सामना पुर में भी यही हाल है सट्टा में लोग अपनी गृहस्थी को फूंकते नजर आ रहे हैं।वही तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम झालोन में भी सट्टा खुले आम ल्गभग 15 वर्षो से अधिक समय से खिलाया जा रहा है।ग्राम झालोन में भी इस कारोबार पर नकेल नही लग पा रही है।ग्राम झालोन में आस पास ल्गभग छोटे बड़े 25 गाव लगे हुए हैं जिनके लोग झालोन में सट्टा खेलने आते हैं।इन ग्रामीण क्षेत्रो में खेती के अलावा रोजगार का दूसरा कोई ठोस साधन नही है लोगो की आर्थिक हालत पहले से ही ठीक नही है उस पर यह लत लोगो को भुखमरी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है।
तारादेही थाना प्रभारी आलोक तिरपुढे ने बताया है कि जब से में आया हु सट्टा खिलाने वालो पर दो तीन कारवाही हो चुकी है फिर भी में दिखवाता हु
