बुलढाणा (महाराष्ट्र) जिला संवाददाता अनिल वायाळ *
कुंभ मेले की पृष्ठभूमि में 20 सितंबर को आयोजित एक बैठक को कवर करने गए पत्रकारों पर अचानक और कायरतापूर्ण हमला किया गया। इस हमले में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार योगेश खरे, अभिजीत सोनवणे और किरण ताजन गंभीर रूप से घायल हो गए। लोनार तालुका पत्रकार संघ ने उप-विभागीय अधिकारी रवींद्र जोगी की उपस्थिति में तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपे गए एक ज्ञापन में इस हमले की निंदा की है और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
लोनार तालुका पत्रकार संघ की ओर से आज दिनांक 23/09/2025 को एक बयान जारी किया गया।
बयान में कहा गया है कि सभ्य महाराष्ट्र में ऐसी घटनाएं होना अत्यंत निंदनीय है।
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बने कानून के तहत आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की भी मांग की गई है। इस मामले के आरोपियों पर विशेष सरकारी अभियोजकों के माध्यम से मुकदमा चलाया जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों पर फिर से हमला न हो। इस अवसर पर बुलढाणा जिला मराठी पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष डॉ. अनिलभाऊ मापारी, लोणार तालुका पत्रकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल तोषनीवाल, सचिव सचिन गोलेच्छा, उपाध्यक्ष श्याम सोनुने सहित अनिल वायल, किशोर मोरे, अशोक
इंगले, राहुल सरदार, शेख यासीन, शेख समद शेख अहमद, उमेश पाटोकर, पवन शर्मा, उमेश कुटे, विठ्ठल घायल, संदीप मापारी, रहमान नवरंगाबादी के साथ लोणार तालुका पत्रकार संघ के सदस्य उपस्थित थे।
