संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
हरदा जिले कि तहसील सिराली मे आगामी त्योहारों को लेकर शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया।
बैठक में तहसीलदार विजय साहू थाना प्रभारी सीताराम पटेल नायब तहसीलदार ने लोगों को समझाइश दी सभी धर्मों और समाजों के लोगों ने आपसी भाईचारे व सहयोग का संदेश दिया। अधिकारियों ने कहा कि त्यौहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें शांति समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि नगर में सभी आयोजन अनुशासन और परंपरा के अनुरूप होंगे। अधिकारियों ने सभी से शांति, सौहार्द और आपसी एकता बनाए रखने की अपील की। और थाना प्रभारी सीताराम पटेल ने कहा की कोई भी अवैध नशे का सेवन करते हुए या फिर बेचते हुए दिखाई देता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी
