लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर - करंगाल परगना के ग्राम बावड़ी में दिनांक 21.09.2025 को यादव समाज के जिला स्तरीय दौरे का दूसरा कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर आगामी गोपाष्टमी पर्व के भव्य आयोजन को लेकर समाज के सदस्यों द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि पर्व का आयोजन सामाजिक एकता, सहयोग और सांस्कृतिक परंपराओं के अनुरूप ऐतिहासिक एवं गरिमामय ढंग से किया जाएगा।
कार्यक्रम में समाज के युवा रक्तदाताओं को उनके मानवीय योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समाज के वरिष्ठजनों ने इन युवाओं को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्य समाज की सेवा भावना और एकजुटता के प्रतीक हैं।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने गोपाष्टमी पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व केवल धार्मिक आस्था का ही नहीं बल्कि समाजिक एकजुटता और सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने का भी अवसर है।
कार्यक्रम का सफल संचालन आयोजन समिति द्वारा किया गया। अंत में सभी ने समाज की प्रगति और जनकल्याण के कार्यों में मिलकर सक्रिय सहयोग देने का संकल्प लिया।
