मध्यप्रदेश शिवपुरी से नितिन राजपूत जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
शिवपुरी जिले के पोहरी थाना में पदस्थ आरक्षक पर पत्नी को बेरहमी से पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरक्षक की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति ने शराब के नशे में उसे इतनी निर्दयता से पीटा कि वह घायल होकर अस्पताल पहुंच गई। पीड़िता ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।
साक्षी खरे ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 19 अप्रैल 2024 को राजेन्द्र खरे निवासी सिमरौदा अहीर, थाना रामपुर जिला मुरैना से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही वह पति के साथ बैराड में रहने लगी, जहां उसकी ड्यूटी थी।
पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष दहेज व घरेलू विवादों को लेकर प्रताड़ित करने लगे। करीब 5-6 महीने पहले भी शराब पीकर पति ने उसके साथ मारपीट की थी, तब मामला थाने तक पहुंचा था लेकिन परिवार के दबाव में उसने शिकायत वापस ले ली थी।
8 सितंबर की रात विवाद फिर भड़क गया। आरोप है कि आरक्षक राजेन्द्र खरे ने शराब के नशे में गाली-गलौज कर पत्नी पर टूट पड़ा और बेरहमी से थप्पड़, मुक्के और लातों से मारपीट की। मारपीट इतनी बर्बर थी कि पीड़िता के शरीर पर कई जगह चोटें और नीले निशान पड़ गए। पीड़ा सहते हुए भी वह रातभर चुप रही, लेकिन सुबह जब दर्द असहनीय हो गया तो उसने अपने पिता को फोन कर घटना बताई।
इसके बाद 16 सितंबर को साक्षी अपने मायके वालों के साथ पोहरी थाने पहुंची और पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
