लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
दिलाई गई स्वच्छ भारत मिशन की शपथ
नारायणपुर, आज ग्राम पंचायत छोटेडोंगर में आदि कर्म योगी सेवा अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक संचालित होगा। इसका उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में प्रशासनिक सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और सेवा प्रदायगी को अधिक प्रभावी बनाना है।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी राजेश कुमार साहू वन परिक्षेत्र अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के आदि साथी और आदि सहयोगी संविधान की अवधारणा के साथ-साथ पी.एम. जनमन, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं अन्य अनुसूचित जनजाति कल्याण योजनाओं के माध्यम से जनजातियों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान हेतु सतत् कार्यरत रहेंगे। उन्होंने सभी से सहभागी लोकतंत्र की भावना को जन-जन तक पहुंचाने और विकसित ग्राम, विकसित छत्तीसगढ़ एवं विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में योगदान देने का आह्वान किया।
श्रीमती संध्या पवार सरपंच छोटेडोंगर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को आदि साथी एवं आदि सहयोगी हेतु आदि शपथ दिलाई। इस अवसर पर सनत नाग वन परिक्षेत्र अधिकारी छोटे डोंगर , तहसीलदार कैलाश श्रीवास्तव, नायबतहसीलदार विजय साहू, सचिव पवन कुलदीप, ग्राम पेटल दिपक बेलसारिया, मोहन साहू , वार्ड पंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
