संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
खबर हरदा। जिले के वनग्राम राजाबरारी के पास स्थित गजाल और काजल नदी का संगम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ रविवार को भूतड़ी अमावस्या पर आस्था और श्रद्धा का केंद्र बना रहा। इस पवित्र संगम पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे और पुण्य अर्जित किया।
मान्यता है कि गजाल-काजल नदी संगम देवताओं का तीर्थ स्थान है। इसी आस्था के चलते दूर-दराज़ के गांवों से भी श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचे। यहां स्नान के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की।
संगम स्थल पर दिनभर धार्मिक माहौल बना रहा। भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था की विशेष तैयारी की थी। वहीं ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने भी संगम स्थल की पवित्रता बनाए रखने का संकल्प लिया।
