शिवपुरी मध्यप्रदेश से नितिन राजपूत की रिपोर्ट
शिवपुरी जिले के सरकारी स्कूलों के हाल गंभीर बिल्डिंग गिरना लगभग तय।
पोहरी तहसील क्षेत्र के ज्यादातर सरकारी स्कूल की बिल्डिंग जर्जर पड़ी हुई है इन स्कूलों में पुरा, डिग डोली ,शंकरपुर, ताजपुर, पटेलपुरा,, तिघरा, मेंहदेवा। आदि स्कूलों की हालत इतनी खराब है कि कभी भी छत गिर सकती है इन सभी जगह छत से निकले सरिए ओर बिना प्लास्टर की छतें बिल्डिंग की गुणवत्ता को दर्शाती है। छत झील नुमा होने से पानी भर जाता है और पूरे कमरों में पानी टपकता है जिस से बच्चे स्कूल से बाहर बैठ कर पढ़ाई करते है अब ऐसे मैं हालत यह हो गई है कि बारिश आने पर बच्चों को शिक्षक कहा बैठाए और कहा पढ़ाए अगर अंदर बैठा लिया तो निश्चित ही कोई हादसा हो सकता है। कुछ शिक्षकों ने तो यह तक कहा है कि अगर छत गिर गई तो इस की जिम्मेदारी परिजन हम को देंगे और दोषी मानेंगे। ऐसा ही मामला 1 माह पूर्व का है जहां स्कूल की छुट्टी के बाद बूराखेड़ा ग्राम के प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग पर पेड़ गिर गया और स्कूल टूट गया। हाल यह है कि कुछ जगह स्कूल की बिल्डिंग को छोड़ शिक्षक प्राइवेट मकान में बच्चों को पढ़ा रहे। जनता का सवाल हम हमारे बच्चों को ऐसे स्कूल मै पढ़ने क्यों भेजे जहां मौत का डर हो इस ते अच्छा है कि हमारे बच्चे पढ़े ही नहीं।
