संवाददाता अनिल मालवीय सिराली जिला हरदा एमपी
हरदा जिले के ग्राम रोलगांव स्थित माचक नदी के बजरंग मंदिर के पास सड़क पर बने बड़े गड्ढे ने शनिवार देर रात बड़ा हादसा होने से टाल दिया। इंदौर से सिराली आ रही बस रात करीब 1 बजे कालकुंड और रोलगांव के बीच गहरे गड्ढों में फंस गई। अचानक बस का पिछला हिस्सा नीचे की ओर झुक गया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए बस को गड्ढों से निकाल लिया। इस दौरान बस का पिछला हिस्सा सड़क से टकरा गया, लेकिन सौभाग्य से वाहन को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित रहे।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन वाहन गड्ढों में फंसते रहते हैं। सड़क की जर्जर हालत के कारण हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मरम्मत कार्य नहीं हुआ, तो किसी दिन बड़ी अनहोनी हो सकती है।
यात्रियों ने भी प्रशासन से इस सड़क को तत्काल दुरुस्त कराने की मांग की है। उनका कहना है कि इस घटना के बाद यात्रा को लेकर उनके मन में भय बना हुआ है।
