संवाददाता जगदीश राठौर की रिपोर्ट
गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में में जिले में गुना पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु अपराध एवं अपराधियों ताबड़तोड़ कार्यवाहियां कर अपराधियों को कानून का पाठ पढ़ाया जा रहा है । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमति दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में जिले के आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया और उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र में किसी बारदात की फिराक में घूम रहे एक बदमाश को अवैध देशी कट्टा व दो जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
गत् दिनांक 20 सितंबर 2025 की रात जिले के आरोन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोन के किला मौहल्ला निवासी फिरोज खान अपने साथ देशी कट्टा लेकर किसी बारदात की फिराक में बनबीरखेड़ी गांव के रोड़ पर घूम रहा है । इस सूचना को आरोन थाना पुलिस ने गंभीरता से लिया और बदमाश की धरपकड़ हेतु तत्काल पुलिस की एक टीम रवाना हुई । टीम द्वारा बिना कोई देर किए तुरंत बनबीरखेड़ी गांव के रोड़ पर मुखबिर की बताई जगह पर पहुंचकर देखा तो वहां मुखबिर के बताए हुलिए का एक युवक घूमता हुआ दिखा, जिसने पुलिस को देखते ही एकदम से दौड़ लगाकर वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया । जिसने पूछताछ पर अपना नाम फिरोज पुत्र शरीफ खान उम्र 22 साल निवासी किला मौहल्ला आरोन का होना बताया एवं जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा राउण्ड बरामद हुए, जिन्हें पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया और जिसके विरूद्ध आरोन थाने में अप.क्र. 445/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
आरोन थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक पंकज कुशवाह, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर, आरक्षक राम दांगी एवं आरक्षक सौरभ यादव की विशेष भूमिका रही है ।
