हबीब शेख संवाददाता चंद्रपूर महाराष्ट्र :-।
राजुरा-गोविंदपुर-आदिलाबाद राष्ट्रीय महामार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। कोरपना से गडचांदूर की ओर आ रही स्विफ्ट डिजायर (एमएच 40 बीजे 7339) कार ने लालगुडा फाटा स्थित हनुमान मंदिर के पास सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में कार का नियंत्रण चालक से छूट गया और वाहन पलटी खा गया। इस भीषण दुर्घटना में वैशाली कोचाडे (25), निवासी राजुरा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि करण पंधरे (17), निवासी शिवनी, चंद्रपुर और प्रेम कोवे (22) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को पहले गडचांदूर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें चंद्रपुर रेफर किया गया है।
इस दुर्घटना की जांच ठाणेदार शिवाजी कदम के मार्गदर्शन में जारी है।
