लोकेशन खरगोन रायसेन
संवाददाता पंकज शर्मा सिलवानी न्यूज नेशन 81
नरेंद्र मोदी विचार मंच एवं मिशन न्यू इंडिया की जिला बैठक सम्पन्न
राष्ट्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री रोशन सिंह रहे मुख्य अतिथि
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने रायसेन जिले के महामंत्री पद पर विपिन शर्मा को नियुक्त किया
खरगोन/बम्होरी। नरेंद्र मोदी विचार मंच एवं मिशन न्यू इंडिया की जिला स्तरीय बैठक उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री रोशन सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म उत्सव पर हमें संकल्प लेना होगा कि हम देशी वस्तुओं का अधिकतम उपयोग करेंगे। भारत में निर्मित उत्पादों को अपनाकर ही देश आत्मनिर्भर बनेगा।” उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि वे न केवल स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे, बल्कि समाज में जागरूकता भी फैलाएँगे।
बैठक में जिलेभर से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और संगठन की भावी रणनीति एवं जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री रामबिलास उईके, भागचंद जी उईके एवं रवि चाणक्य जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में संगठन को मजबूत करने एवं जनता तक विचारधारा पहुँचाने पर जोर दिया गया।
