महाराष्ट्र नंदुरबार
संवाददाता.. रवींद्र वलवी कि रिपोर्ट
भारत आदिवासी संविधान सेनाने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के लिये.जिल्हाधिकारी नंदुरबार को निवेदन सौपा...सतीश ठाकरे प्रदेश अध्यक्ष.BASS
नंदुरबार- हेंद्राबाद राजपत्र के अनुसार बंजारा समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) के रूप में आरक्षण न दिए जाने के संबंध मे।
नंदुरबार।...आपके कार्यालय में विषय के नाम से एक विवरण प्रस्तुत किया जा रहा है कि हेंद्राबाद राजपत्र के अनुसार अनुसूचित जनजाति (एसटी) के रूप में बंजारा समुदाय आरक्षण की मांग कर रहा है और आंदोलन कर रहा है। आदिवासी समुदाय जल, जंगल और जमीन की प्रकृति की पूजा करने वाला समुदाय है और महापुरुष डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा आदिवासी समुदाय को आरक्षण दिया गया है। बंजारा समुदाय आदिवासी नहीं है, बल्कि फिरास्ता (भटके)समुदाय के रूप में जाना जाता है। बंजारा समुदाय पहले से ही अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी में आरक्षण का लाभ ले रहा है। महाराष्ट्र श्रेणी की सूची में इसका कोई उल्लेख नहीं है। विनम्र निवेदन है कि महाराष्ट्र सरकार बंजारा समुदाय को आदिवासी समुदाय में शामिल न करे अन्यथा आदिवासी समुदाय की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।निवेदन के समय सेकडो कार्यकर्ता मौजुद थे।




