रामगढ़ अलवर राजस्थान अमित भारद्वाज
नौगावा थाना पुलिस ने सायबर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थान पर दबिश देकर सायबर फ्रॉड करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। नौगावा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया की अलवर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एडिशनल एसपी के नेतृत्व मे तथा रामगढ़ वृताधिकारी के सुपरविजन में ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत
ऑनलाइन ठगी, सैक्सटॉर्सन एवं ओलेक्स के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। आसूचना तंत्र व तकनीकी साधनो की सहायता व मुखबिर से मिली सूचना पर गाँवों में दबिश देकर सायबर ठगी करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ठगी में प्रयुक्त दो मोबाइल सिम सहित बरामद किए
आरोपी तौफीक पुत्र अय्ये खान जाति मेव उम्र 30 निवासी अकलीमपुर रोड मुबारिकपुर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी अनजान लोगो के मोबाइल नंबरों पर काल एवं व्हाट्सप्प चैट करके, नटराज पैन, पेंसिल का एड डालकर एवं नौकरी का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करता है।
