लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता खुमेश यादव
नारायणपुर /दिनांक 19.09.2025 // कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री लुपेंद्र महीनाग के मार्गदर्शन पर जिला पंचायत नारायणपुर के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा POSH Act 2013 के तहत निजी संस्था में गठित आंतरिक शिकायत समिति के अध्यक्ष और सदस्य एवं जिला नारायणपुर अंतर्गत समस्त थाना प्रभारी क़ो महिला संरक्षण अधिकारी किरण नैलवाल चतुर्वेदी द्वारा POSH Act 2013 के प्रावधान के बारे मे बताया गया एवं आंतरिक शिकायत समिति के अध्यक्ष और सदस्यों का नाम मोबाईल नंबर अपने कार्यालय और संस्था मे चस्पा करने क़ो कहा गया । समस्त थाना प्रभारी के साथ घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के क़ानून के बारे मे चर्चा की गईं क़ानून मे पुलिस अधिकारी की भूमिका एवं कर्तव्य की चर्चा की गईं
सनातन मेरसा विधिक सह परवीक्षा अधिकारी द्वारा पोक्सो क़ानून एवं जेजेबी क़ानून के संबंध थाना प्रभारी के साथ चर्चा की गईं ,महिलाओं क़ो सखी वन स्टॉफ सेंटर द्वारा दी जा रही सहायता के बारे केंद्र प्रशासक तरन्नुम खान द्वारा बताया गया एवं थाना प्रभारी द्वारा भी महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित क़ानून के बारे मे चर्चा की गईं है एवं समस्त थाना प्रभारी से आगे भी सहयोग की अपेक्षा रखते हुए कार्यशाला का समापन किया गया।
