Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

आदिम जाति सेवा सरकारी समिति छोटेडोंगर के वार्षिक आमसभा संपन्न - NN81



लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़ 

संवाददाता खुमेश यादव 

नारायणपुर - आज आदिम जाति सेवा सहकारी समिति छोटेडोंगर का  वार्षिक आमसभा कार्यालय भवन के समीप बाजार  स्थल में आहूत किया गया।   जिसमें आमसभा का संबोधन श्री टी.आर.नागेश  सहायक पंजीयक अधिकारी नारायणपुर के द्वारा समिति के पिछले वर्षों की संक्षिप्त व्यावसायिक स्थिति ,आय व्यय ,लाभ हानि के बारे में ग्रामीण कृषकों को विस्तार से जानकारी अवगत करवाया गया।  एवं आगामी वर्ष 2025 -26 का अनुमानित बजट का अनुमोदन ,गत वर्ष 2023 -24 का ऑडिट टिप का अनुमोदन आम सभा में रखा गया,एवं ग्रामीण कृषकों को धान सीजन में एवं अन्य समय पानी पीने में बहुत परेशानी होती है जिसे देखते हुए संस्था के भवनों  में रनिंग वाटर लगाने का निर्णय लिया गया। संस्था के समीप अतिजर्जर पुराने गोदाम  है जो कभी भी बड़ी अनहोनी घटना घटित हो सकती है जिसे देखते हुए सर्व समिति उसे उस गोदाम को ध्वस्त करने का सहमति इस आमसभा में पारित किया गया । कृषकों के द्वारा धान खरीदी हेतु नया जगह की मांग की गई जो लगभग दो एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। इस कार्यक्रम मे ललित कुमार राणा प्राधिकृत अधिकारी, रसूराम वड्डे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिनेश कुमार बंदे कर सहकारी निरीक्षक नारायणपुर, जगदीश मरकाम सहकारी निरीक्षक, सोमरू राम मरकाम शाखा प्रबंधक, सनकू राम कुमेटी समिति प्रबंधक ,दीपक बेलसारिया ग्राम पटेल, गिरिराम,बेलसारिया,सुकदेव बेलसरिया, गजाराम बेलसरिया,जयराम बेलसरिया,दिपक डे एवं  समस्त ग्राम  के ग्रामीण कृषक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes