धनेश्वर प्रसाद साहू
दिनांक 24 सितंबर 2025 को हमारे संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि (प्राचार्य इंग्लिश मीडियम स्कूल जैजैपुर) निशा चन्द्रा जी एवं संस्थान के प्राचार्य विजय कुमार यादव, रीमा रानी पलांगे (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो), शंकर लाल यादव (सहायक कार्यक्रम अधिकारी रासेयो), सागर चन्द्रा जी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं NSS गीत के साथ हुआ।
कार्यक्रम में सबसे पहले NSS के इतिहास एवं स्थापना दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने बताया कि NSS युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व, सेवा भावना, अनुशासन तथा राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करता है।
इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता शपथ, पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, तथा सामूहिक गीत/नारा प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि NSS के माध्यम से युवा समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। प्राचार्य महोदय ने स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें समाज सेवा में सक्रिय बने रहने का आह्वान किया।
अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ। विगत वर्ष के स्वयं सेवकों को A प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। आज के कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्वयं सेवकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
