हबीब शेख संवाददाता चंद्रपूर महाराष्ट्र :-
घर में किसी के न होने पर रविवार दोपहर एक किसान ने ज़हर पीकर आत्महत्या की। मृतक किसान का नाम बाबाजी वासुदेव टोंगे (55), निवासी चिंचोली (खुर्द), तहसील राजुरा बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, इस साल खरीफ सीजन में लगातार ओला-दुष्काल (अत्यधिक बारिश और नुकसान) के कारण फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी। साथ ही निजी बैंकों से लिए गए कर्ज़ की अदायगी को लेकर वे बेहद परेशान रहते थे। इन्हीं परिस्थितियों से निराश होकर उन्होंने रविवार को घर में अकेले रहते समय कीटनाशक दवा पिकर आत्महत्या की ।
परिवार को घटना का पता चलते ही उन्हें तुरंत जिला सरकारी अस्पताल, चंद्रपुर में भर्ती कराया गया। लेकिन उपचार के दौरान सोमवार रात करीब 9 बजे उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि इस साल भारी बारिश से खरीफ की फसलें चौपट हो गई हैं, जिससे किसान कर्ज़ के बोझ तले दबे हुए हैं। इसी हताशा में बाबाजी टोंगे ने आत्महत्या कदम उठाया।
इस घटना से चिंचोली (खुर्द) गांव में शोक का माहौल है।
