संवाददाता ,, दरबार सिंह ठाकुर तहसील, देपालपुर जिला इंदौर एमपी
देपालपुर।
नगर में इस वर्ष भगवान विश्वकर्मा जयंती बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई। सुबह से ही नगर में धार्मिक माहौल बना रहा। भगवान विश्वकर्मा के भव्य रथ पर सवार शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों—देवी माता मंदिर, बाढ़ चौक, बस स्टैंड और चमन चौराहे से होती हुई लोहारपट्टी स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर पहुँची, जहाँ पूजा-अर्चना एवं महाआरती सम्पन्न हुई।
इस दौरान नगर के कई स्थानों पर चल समारोह का स्वागत पुष्पवर्षा और माल्यार्पण से किया गया। शोभायात्रा में युवाओं का उत्साह विशेष रूप से देखने लायक रहा।
पांचाल समाज के संजू पांचाल, गोपाल पांचाल, ओम पांचाल, गोविंद गुर्जर, दीपक पांचाल, राहुल पांचाल ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती का विशेष महत्व शिल्प और निर्माण के देवता के रूप में है। इस अवसर पर लोग अपने कार्यस्थलों और औजारों की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।
कार्यक्रम के तहत सुंदरकांड पाठ एवं भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया। बड़ी संख्या में मातृशक्ति और नगरवासी शामिल हुए तथा प्रसाद ग्रहण कर भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
समारोह में पांचाल समाज के सदस्य सहित नगर के श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही।
